दिवाली की रात गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 09:45 AM (IST)

लुधियानाः यहां के न्यू शिवाजी नगर स्थित एक बंद गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में वहां पड़ा पूरा सामान जलकर राख हो गया।  जानकारी के अनुसार  आग को देखकर तुरंत लोगों ने गोदाम के मालिक को फोन किया।

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आग लगीं, वहां नजदीक ही गोदाम मालिक का घर भी है। वहीं सूचना मिलते ही फायर अफसर मौके पर पहुंचे, करीब 3-4 टाइर टैंडरों की मदद से आग पर काबू पाय गया। वहीं इलाके के कुछ लोगों का कहना है कि इस गोदाम में कैमिकल आदि पड़ा हुआ है, जिस कारण बड़ा हादसा हो सकता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News