सब्जी मंडी में करियाना स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का समान तबाह
punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 10:50 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): सब्ज़ी मंडी टांडा में देर रात डिंपी करियाना स्टोर में लगी भीषण आग से लाखो रुपए का समान नष्ट हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। रात 3.30 बजे हुई इस आगजनी की घटना से हुए नुक्सान के बारे में जानकारी देते स्टोर के मालिक प्रदीप कुमार पुत्र नरेश कुमार चावला निवासी अहियापुर ने बताया कि उन्हें जब किसी से सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे तो स्टोर की तीसरी मंजिल से भीषण आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही थी। देखते ही देखते आग तेज़ी से नीचे वाली मंजिल की और फैलने लगी।
उन्होंने स्थानीय लोगो की मदद से दूकान से कुछ समान बाहर निकाला परन्तु आग से उनका लगभग 10-11 लाख रुपए का नुक्सान हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम की मौजूदगी में दसूहा और होशियारपुर से सुबह 5.30 बजे पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here