सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा, महिला डॉक्टर पर लगे ये आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 12:39 PM (IST)

जालंधर : सिविल अस्पताल में दोपहर के समय हंगामा देखने को मिला, जब कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि मारपीट में घायल व्यक्ति की एम.एल.आर. काटने के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला डाक्टर ने एम.एल.आर. गलत काटी। क्योंकि डाक्टर ने पैसे की मांग की थी, मना करने पर शार्प के स्थान पर एम.एल.आर. में ब्लड लिख दिया गया। एमरजैंसी के बाहर माहौल खराब होने की सूचना से पहले ही ए.सी.पी. सैट्रल निर्मल सिंह तथा थाना 4 के एस.एच.ओ. मुकेश कुमार पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे हुए थे। वहीं अस्पताल में तैनात पी.ई.एस.सी.ओ. के इंचार्ज रिटायर कैप्टन यशपाल सिंह ने भी लोगों को शांत किया।

गुस्साए लोगों को मेडिकल सुपरिटेंडेंट दफ्तर में बुलाकर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. गीता ने काफी देर तक उनकी बातचीत सुनी और पूरे मामले के लिए जांच कमेटी का गठन किया। जिसके बाद गुस्साए लोग शांत हुए, जानकारी के मुताबिक बलविंदर बुगा ने लिखित में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका जानकार बलविंदर सिंह जोकि नंबरदार कोट कला पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर घायल किया। घायल को जैसे ही सिविल अस्पताल लाए तो ड्यूटी पर तैनात महिला डाक्टर ने पैसे की मांग की और चोट को नहीं लिखा।

मैंने जो किया वह नियम मुताबिक ही किया : डा. हरवीन कौर

वहीं महिला डाक्टर ने उन पर लगे आरोपों को गलत करार देते हुए कहा है कि उन्होंने जीवन में कभी गलत काम नहीं किया है। रही बात तो उन पर लागाए आरोप तो वह पुरी तरह से झूठे हैं। घायल व्यक्ति की जो चोट थी। उसको उन्होंने एम.एल.आर. में लिखा है, दरअसल उन पर घायल के साथ आए बलविंदर सिंह ने पुरा दबाव डाला कि चोट को शार्प किया जाए। लेकिन डाक्टर होने के नाते उन्होंने किसी दबाव में काम नहीं किया। इसके साथ उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले से पुलिस को दे रखी है। क्योंकि उन्हें देख लेने की धमकियां भी दी गई थी। दूसरी और अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. गीता का कहना है कि पूरे मामले की जांच हेतु 4 डाक्टरों की कमेटी का गठन कर दिया गया है। जिनमें डॉ. राकेश चोपड़ा, डॉ. परमिंदर सिंह, डॉ. वरिंदर कौर, डॉ. सुरिंदर शामिल है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News