Biscuit के पैकेट को लेकर गुत्थम-गुत्थी हुई देवरानी-जेठानी, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 01:42 PM (IST)

तरनतारन (विजय): जिला तरनतारन के अंतर्गत आने वाले गांव जावंदा में 2 महिलाओं में जमकर लड़ाई-झगड़ा हुआ। जानकारी के अनुसार राखी बांधने आई ननंद के वापस चले जाने के बाद देवरानी-जेठानी आपस में गुथम-गुत्थी हो गई। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि दोनों कैसे एक दूसरे को बालों पकड़कर घसीट रही हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सविंदर कौर ने कहा कि राखी का त्यौहार होने के कारण उनकी ननंद राखी को लेकर अपने मायके घर आई थी। राखी बांधने के बाद वह अपने दूसरी भाई के घर चली गई। जहां पर मेरी सास यानि के ननंद की माता रहती है। उसको मेरी ननंद बिस्किट का पैकेट देकर आईं क्योंकि वह बहुत बुजुर्ग हैं। इसके बाद मंजीत कौर ने बिस्कुट का पैकेट उनके घर पर मार दिए और बहू के साथ मिलकर मारपीट की। सविंदर कौर ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।
इस संबंधी जब दूसरे पक्ष मंजीत कौर के पति हरपाल सिंह और उसकी बहू बातचीत की तो उन्होंने कहा कि कोई मारपीट नहीं की गई। उलटा सविंदर कौर ने मंजीत कौर को पीटा है जो अस्पताल में उपचाराधीन है। इस संबंध में जब पुलिस चौकी नौशहरा पन्नुआं के प्रभारी इकबाल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here