Jalandhar : 2 चर्चित जुआरियों से तंग आकर प्रापर्टी डीलर ने उठाया खौफनाक कदम, मरने से पहले LIVE होकर खोले कई राज

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 01:18 PM (IST)

जालंधर (महेश) : उजाला नगर बस्ती शेख के रहने वाले 46 वर्षीय गुरजीत सिंह उर्फ जुगनू पुत्र दलीप सिंह ने बस्तियां इलाके के 2 चर्चित जुआरियों से तंग आकर दिल्ली से अमृतसर जा रही गरीब रथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फाइनांस व प्रापर्टी का काम करते जुगनू का शव धन्नोवाली रेलवे फाटक के पास रेल ट्रैक पर पड़ा हुआ था और रेल ट्रैक के बाहर ही जुगनू की एक्टिवा (नं. पी.बी.08 सी.एल.-9291) खड़ी थी। उसके शव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है जो कि पूरी तरह से टूटा हुआ था।

property dealer

जानकारी के मुताबिक जुगनू ने सुसाइड करने से पहले लाइव होकर बस्ती शेख के ही रहने वाले 2 जुआरियों शौंकी व शीली पर उसके लाखों रुपए हड़प करने के गंभीर आरोप लगाए और बार-बार एक भाजपा नेता का भी नाम लिया। उसने कहा कि इस नेता की शह पर ही शौंकी व शीली काफी समय से बस्तियां इलाके में लोगों को जुआ खिलाते आ रहे हैं। इतना ही नहीं जुगनू ने लाइव होकर बनाई अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया था और उसने कहा था कि कुछ ही समय के बाद वह इस दुनिया को अलविदा कह जाएगा, जिसके चलते उसका भाई मलविंदर सिंह व अन्य रिश्तेदारों ने थाना डिवीजन नंबर-5 से उसकी लोकेशन लेकर जुगनू की तलाश करनी शुरू कर दी। वह उसे ढूढते हुए धन्नोवाली रेलवे फाटक के पास पहुंचे और जुगनू की एक्टिवा देखकर उन्हें लगा कि उसने यहां पर आकर खुदकुशी की है।

मामले की जांच कर रहे रेलवे पुलिस चौकी जालंधर कैंट के इंचार्ज अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि रात 10.10 बजे उक्त हादसे की सूचना पहले स्टेशन मास्टर को मिली थी और उसके बाद 10.20 पर जैसे ही रेलवे पुलिस के पास यह सूचना आई तो उन्होंने मौके पर जाकर मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृतक जुगनू के भाई मलविंदर सिंह के बयानों पर इस मामले में कुल 4 आरोपियों के खिलाफ 108 बी.एन.एस. के तहत 61 नंबर एफ.आई.आर. थाना जी.आर.पी. जालंधर में दर्ज कर ली गई है और जुगनू का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेलवे पुलिस द्वारा रेड की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News