जानिए ''मोहाली'' के 2 बूथों पर दोपहर तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 01:59 PM (IST)

मोहाली (नियमियां): मोहाली के वार्ड नंबर-10 के बूथ नंबर-32 और 33 में बुधवार को दोबारा वोटें पड़ रही हैं। बूथ नंबर-32 में दोपहर के डेढ़ बजे तक 48 प्रतिशत वोटें पड़ीं, जब कि बूथ नंबर-33 में इस समय तक 50 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पंजाब पुलिस के आई. जी. ऐम. ऐस. छीना को एक बूथ का आब्जर्वर लगाया गया है।

आई.जी. छीना की तरफ से दोपहर के समय पर बूथ का दौरा किया गया और सभी प्रबंधों का जायजा लिया गया। बताने योग्य है कि बीते दिन राज्य चयन कमीशन की तरफ से मोहाली के वार्ड नंबर -10 के बूथ नंबर -32 और 33 में दोबारा मतदान करवाने के निर्देश जारी किए गए थे, जिस के अंतर्गत आज इन बूथों  पर मतदान हो रहा है। पूरे नगर निगम मोहाली में मतगणना 18 फरवरी को की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News