Punjab भाजपा नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री Ravneet Bittu पर FIR

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 07:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क: राजनीति से जड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जहां केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू पर एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें, राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर सिखों को लेकर बयान दिया था, जिस पर रवनीत बिट्टू ने उन्हें आतंकी बता दिया था। इस ब्यान को लेकर खूब हंगामा हुआ और कर्नाटक में रवनीत बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

बताया जा रहा है कि उधर रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने बयान पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि कर्नाटक के एक कांग्रेस पदाधिकारी ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंत्री रवनीत बिट्टू के खिलाफ धारा 353, 192 व 196 के तहत बंगलूरू के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (गलत सूचना के आधार पर बयान देना या अफवाह फैलाना), 192 (दंगे कराने के मकसद से भडकाऊ बयान देना), 196 (दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने) है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News