Punjabi Singer के खिलाफ पुलिस का सख्त Action, 16 घंटे पहले किया था ये Post
punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 10:40 AM (IST)

मोगा(गोपी): अपने गानों में हथियारों को प्रमोट करने वाले पंजाबी सिंगर कुलजीत सिंह राजियाणा बाघापुराना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार गायक कुलजीत सिंह द्वारा 16 घंटे पहले अपने सोशल मीडिया पेज पर एक गाना पोस्ट किया गया था।
पोस्ट किए गाने का नाम "महाकाल" हैं। इस गाने में हथियारों बारे बात की गई है, जिसके बाद पुलिस ने गायक खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि पंजाब में गन कल्चर को लेकर मान सरकार सख्त दिखाई दे रही है। राज्य में अब तक हथियारों को प्रमोट करने वालों के खिलाफ कई एफ.आई.आर. दर्ज हो चुकी है।
बता दें कि कुलजीत रजाना थाना बाघापुराना में बतौर एएसआई (ASI) तैनात हैं। जिन्हें अपने गाने में हथियारों को प्रमोट करने पर थाना बाघापुराना में ही केस दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी कुलजीत रजाना का कहना है कि उसका यह गाना पंजाब के बाहर का है और उसको पंजाब के नियमों का पता नहीं था।