पंजाब की मशहूर गायिका और अदाकारा अमर नूरी को मिली धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 11:38 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबी गायिका और अभिनेत्री अमर नूरी को एक धमकी भरा फोन आने का मामला सामने आया है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताते हुए अमर नूरी को धमकाया। आरोपी ने कहा कि अमर नूरी का बेटा, जो संगीत और गीतों के क्षेत्र में काम करता है, गाना-बजाना बंद कर दे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इस धमकी से घबराई अमर नूरी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में डीएसपी मोहित सिंगला ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस कॉल की सच्चाई और आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News