चलते Truck में अचानक लग गई आग, तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 03:08 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंद्र पंडित): टांडा श्री हरगोबिंदपुर मार्ग पर गांव रड़ा नज़दीक आज दोपहर एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे चालक का केबिन और ट्रक का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया यह घटना दोपहर करीब 12.30 बजे हुई।
ट्रक चालक लखवीर सिंह पुत्र करनैल सिंह ने बताया कि वह होशियारपुर से विधायक राणा गुरजीत सिंह की बुट्टर चीनी मिल के लिए चुकंदर लेने के लिए जा रहा था तभी गांव रड़ा के समीप चिंगारी से ट्रक में अचानक आग लग गई।
उन्होंने राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता चालक का केबिन और इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। टांडा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को सड़क से हटवाया और चालक की मदद की।