फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 01:44 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल के अधीन आती हंबड़ा पुलिस चौकी के इलाके में देर रात एक साबुन की फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी गुरचरण जीत सिंह ने बताया की पुलिस को देर रात 1:00 सूचना मिली कि हंबड़ा से मुल्लापुर रोड पर जगदीश साबुन फैक्ट्री में अचानक आग लग गई है।
इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में कोई भी जानी नुकसान से बचाव रहा लेकिन फैक्ट्री में लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here