बैसाखी का मेला देखने गए परिवार की गाड़ी को लगी भीषण आग, सवार थे 8 लोग

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 09:47 AM (IST)

गुरदासपुर ( हरमन) : गुरदासपुर के गांव पंडोरी में लगे बैसाखी के मेले के दौरान गांव पुराना शाला से मेला देखने आए एक परिवार की स्विफट गाड़ी को अचानक आग लग गई। जिससे पूरे मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने पर गाड़ी में 3 बच्चे और कुछ महिलाएं भी सवार थी। कार सवार 8 लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।  लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचित किया लेकिन मौके पर ना पहुंचने के कारण गाड़ी जल कर राख हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। 

जानकारी देते हुए कार मालिक दलजीत सिंह ने बताया कि वह गांव पुराना शाला से अपने परिवार से पंडोरी धाम में बैसाखी का मेला देखने आया था। वापस जाने के लिए जब वह कार में बैठे तो अचानक कार को आग लग गई तो उनकी ओर से भाग कर अपनी जान बचाई गई लेकिन पूरी कार कर राख हो गई है। कार चालक ने आरोप लगाया है कि किसी व्यक्ति की तरफ से जानबूझ कर उसकी गाड़ी के नीचे बीड़ी फेंकी गई थी जिससे उसी की गाड़ी को आग लगी है ।आग लगने से उसका लगभग लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है क्योंकि यह कार की किश्तें अभी जा रही हैं। वहीं परिवार ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उसका लाखों रुपयों का नुक्सान हो गया है उसकी मदद की जाए। मौके पर पहुंचे हरमिंदर सिंह एस.एच.ओ पुराना शाला का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News