रिहायशी इलाके में Furniture Factory में भीषण आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 04:37 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): दीवाली की रात्रि रिहायशी इलाके ऊधम सिंह नगर की गली नं.17 में स्थित एक फर्नीचर की फैक्ट्री में भयानक आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के अमले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू डाला। पता चला है कि उक्त फैक्ट्री में आधा दर्जन मुलाजिमों के अलावा एक चौकीदार का परिवार भी रहता था जिन्होंने भागकर जान बचाई। आग के कारण लाखों का माली नुकसान हुआ है लेकिन किसी प्रकार के जानी नुकसान से बचाव रहा। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

आग लगने का पता चला ही नजदीकी रिहायशी इलाके में अफरातफरी फैल गई। फायर ब्रिगेड की 5 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू डाला। गली के युवकों ने फैक्ट्री में पड़े गैस सिलैंडरों को भी बाहर निकाला जिनके कारण हादसा और भी बड़ा हो सकता था। सूचना मिलने पर ए.डी.सी. मैडम पूनम के अलावा मेयर मदमजीत मेहता तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फैक्ट्री में आग लगने के कारण उसकी दीवारों के साथ सटे घरों की दीवारों में दरारें आ गईं व आसपास के लोगों ने भी अपना सारा सामान घरों से बाहर निकाल लिया। लोगों ने मांग की है कि रिहायशी इलाके से इस प्रकार की फैक्ट्रियों को हटाया जाए।

फर्नीचर वर्कशाप के मालिक मदन लाल शर्मा ने बताया कि इस जगह पर बैड-सोफे व अन्य फर्नीचर बनाया जाता है। वह गत रात्रि रोजाना की तरह फैक्ट्री से गए थे व कुछ समय बाद ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे व बचाव कार्य करवाए। उन्होंने बताया कि उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया लेकिन गनीमत रही कि किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। थाना कैनाल कालोनी के एस.एच.ओ. हरजीवन सिंह ने बताया कि आग लगने से माली नुकसान हुआ है लेकिन किसी प्रकार के जानी नुकसान से बचाव रहा। आग बुझाने के काम में आम लोगों व कई समाजसेवी संगठनों ने सहयोग दिया। सब फायर अधिकारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की 5 गाडिय़ों को मौके पर भेजा जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika