Vigilance का एक और Action, फायर आफिसर रिश्वत लेता रंगे हाथ काबू
punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 10:25 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में करप्शन मामले में विजीलैंस की एक और बड़ी कार्रवाई देखने को सामने आई है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मालेरकोटला में तैनात सब फायर आफिसर को रिश्वत लेने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी राणा नरिंदर सिंह पर पुलिस वैरीफिकेशन के बदले 12 हजार हजार की रिश्वत लेने के आरोपों के तहत शिकंजा कसा गया है। शिकायतकर्ता लवली सिंह ने पटियाला रेंज विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत दी थी कि सब फायर राणा नरिंदर सिंह उसे फायर डिपार्टमेंट में नौकरी दिलाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है तथा उससे 1.70 लाख रुपए ले भी चुका है। जिसके बाद विजीलैंस ने 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में उक्त आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ा है।