आग बरसाती गर्मी ने राज्य में बरपाया कहर, तापमान पहुंचा इस डिग्री पर
punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 07:39 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा) : पंजाब में आज बठिंडा में आग रूपी गर्मी बरसने से राज्य के अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक गर्म रहा। यहां पर अधिकतम तापमान का पारा 46.8 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग चंडीगढ़ से मिली जानकारी अनुसार पटियाला 46.4, लुधियाना में 44.6, अमृतसर में 43.6, गुरदासपुर 42.3, बरनाला 43.4, फिरोजपुर 42.9, गुरदासपुर 41.5, होशियारपुर 43.9, जांलधर 43.3, मोगा 43.1, रौणी 42.9 और रोपड़ 42.9 डिग्री सैल्सियस रहा।
यहां पर बता दें कि जिन शहरों में तापमान का पारा 42 से 44 डिग्री सैल्सियस के बीच रहा, लेकिन फीलिंग ऐसे हो रही थीं, जैसे तापमान का पारा आज 50 डिग्री सैल्सियस को छू गया हो। जिस तरह के इस समय पंजाब में मौसम के हालात चल रहे है, हर व्यकित घर से बाहर कदम रखते ही अपने आपको झुलसा हुआ महसूस करता है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार एडवांस गर्मी के पीछे प्रमुख तौर पर बारिश न होना है। बारिश न होने की वजह से धरती खुष्क है। धरती के खुष्क रहने से हवाएं गर्म हो जाती है। जिससे तापमान का पारा पिछले वर्षो की तुलना में इस बार अधिक चल रहा है। जिससे तापमान का पारा 46 डिग्री सैल्सियस को भी पार कर चुका है।
वहीं मौसम माहिरों ने बताया कि 16 व 17 मई को उत्तरी पंजाब व पहाड़ी इलाकों के साथ लगते पंजाब के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफतार से धूल भरी आंधी चल सकती है और पश्चिमी चक्रवात के सरगर्म होने से हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है।