DJ पर भांगड़ा डालते हुए व्यक्ति ने चलाई गोली, खून से लथपथ हो जमीन पर गिरा बच्चा
punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 05:01 PM (IST)

झबाल/सराय अमानत खां (नरिंदर): थाना सराय अमानत खां अधीन आते गांव गंडीविंड में बीती रात एक विवाह समारोह में भांगड़ा डालते हुए एक व्यक्ति द्वारा चलाई गोली से एक बच्चा जख्मी हो गया, जिसको गंभीर जख्मी हालत में अमृतसर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
इस संबंधी थाना प्रमुख बलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव गंडीविंड में रणजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह का शगुन था और सुबह बारात थी कि सभी दोस्त और परिवार वाले रात को डी.जे. लगाकर भांगड़ा डाल रहे थे कि उनके पड़ोसी हरदीप सिंह ने अचानक ही अपने रिवाल्वर से गोली चला दी, जोकि विवाह वाले घर आए एक छोटे बच्चे जैमीन पुत्र भपिंदर सिंह के जा लगी।
जिसको तुरंत अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज अधीन दाखिल करवाया गया। इस दौरान दो अन्य व्यक्ति भी मामूली जख्मी हो गए, जिनका बाल-बाल बचाव हो गया। थाना प्रमुख अनुसार गोली चलाने वाले हरदीप सिंह के खिलाफ थाना सराए अमानत खां में केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की

सीमावर्ती इलाकों में होने वाले जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर नजर रखें डीजीपी : अमित शाह

सलमान रुश्दी पर हमले के बाद ईरान के परमाणु करार को लेकर अमेरिका के समक्ष नई बाधाएं खड़ी हुई