पंजाब में दिनदहाड़े बर्गर खा रहे युवकों पर Firing, 1 की मौ/त
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 04:55 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर के हरदोछन्नी रोड स्थित गाँव हरदान में छात्रों के दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें चार युवकों के घायल होने और एक की मौत की खबर है।
जानकारी के अनुसार, ये छात्र एक प्राईवेजकॉलेज के हैं जबकि मरने वाला नौजवान आठवी कक्षा का छात्र है, जो सरकारी स्कूल गांव संगतपुर में पढ़ता है। एक दिन पहले इनका आपस में झगड़ा हुआ था, लेकिन फिलहाल पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। आसपास के गांवों के लोगों का कहना है कि एक गुट के नौजवान तेज हथियार लेकर गांव हरदान के बाहरी ईलाके में खड़े थे तथा लगता था कि वह किसी का इंंतजार कर रहे हैं। तभी एक वरना कार आई तथा कार में सवार नौजवानों ने खड़े नौजवानों पर लगभग 8 फायर किए। जिससे गुरजीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी तलवंडी की मौके पर मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
हालाँकि, घायल युवकों का कहना है कि वे सभी एक रेहड़ी पर बरगर खा रहे थे, तभी कार सवार कुछ युवकों ने आते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे उनमें से एक गुरजीत सिंह की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को सिविल अस्पताल गुरदासपुर लाया गया। इनमें से दो की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उन्हे अमृतसर रेफर कर दिया गया है। इन छात्रों का कहना है कि वे घर से झगड़ा करने नहीं आए थे और न ही वे गोली चलाने वालों को जानते हैं और न ही उनकी उनसे कोई दुश्मनी है।
उधर, पुलिस अधिकारी का कहना है कि घायल युवकों की मोटर साइकिलों में तेजधार हथियार भी मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारी का यह भी कहना है कि फिलहाल इन छात्रों का शहर के किसी निजी कॉलेज से संबंध सामने नहीं आया है। वहां के सरकारी अस्पताल की डॉक्टर निकिता ने बताया कि चार युवक घायल हालत में आए थे जिन्हें गोली लगी थी। एक के पेट में गोली लगी थी और दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को अमृतसर रेफर कर दिया गया है और दोनों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है।
दूसरी ओर मृतक गुरजीत सिंह के पिता प्रेम सिंह ने मौके पर आरोप लगाया कि जिस गुट ने फायरिंग की है उस गुट ने पहले ही हम सभी पर 307 का केस कर रखा है। इसी दुश्मनी का परिणाम है कि मेरा बेटा मारा गया। दूसरी ओर अस्पष्ट सूत्रों के अनुसार गत दिवस दो गुटों का आपस में झगड़ा होने पर मामला शांत तो हो गया था। परंतु दोनो ही गुटों ने फिर से देखने की बात कर टाईम स्थान निश्चित कर लडऩे की घोषणा की थी। एक गुट तो तेज हथियार लिए खड़ा था जबकि दूसरा गुट फायरिंग करने में सफल हो गया।
क्या कहना है जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य का:-
इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर श्री आदित्य ने कहा कि पुलिस इस मामले में हर पहलु पर जांच कर रही है। उन्होने कहा कि सभी आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की पहचान के लिए सबूत इक्कठे किए जा रहे है तथा मामला जल्दी ही साफ हो जाएगा। उन्होने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की ईजाजत नही दी जा सकती।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here