Breaking: पंजाब के  SHO की गाड़ी पर बम लगाने वाले के छोटे भाई ने अब की पुलिस पर फायरिंग

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 03:25 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): पंजाब के लुधियाना से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शनिवार सुबह हैदर एन्क्लेव में पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों में हुई मुठभेड़ के मामले में पुलिस ने 2 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था, आरोपी सतिंदर जीत उर्फ हैप्पी जो अमदीप उर्फ बाऊ जिस पर NSA लगा हुआ है उसका भाई है। पिछले लंबे समय से सतिंदर जीत की इंटेलिजेंस और पंजाब पुलिस को तालाश थी, जो आज पकड़ा गया है। आपको बता दें कि  अमदीप वहीं है जिसने पिछले साल अमृतसर में SHO की गाड़ी पर बम लगाया था।  जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से खतरनाक हथियार बरामद हुए है। पता चला है कि आरोपियों से 4 माउजर , (1बरेटा कंपनी, 3 स्टार कंपनी) 8 मैग्जीन बरामद हुई है, जो किसी खतरनाक वारदात को अंजाम देने वाले थे। कुछ ही देर में पुलिस इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है। 

दोनों तरफ से हुए 8 फायर
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गैंगस्टरों को पकड़ना चाहा तो पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसने एस.एच.ओ. हैबोवाल अमृतपाल ग्रेवाल चौंकी जगतपुरी के इंचार्ज सुखजिंदर सिंह ए.एस.आई. जिंदर कुमार, ए.एस.आई. रोशन सहित पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गई। और एक गोली सरकारी गाड़ी के टायर में आकर लगी।  वहीं पुलिस की तरफ से दोनों की टांगों पर गोली मारी गई।

क्या है मामला
2 दिन पहले चंदन नंगर गली नंबर 3 में  20-25 बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गली में गुंड़ागर्दी करते हुए लोगों की कारों के शीशे तोड़े थे और दूसरे पक्ष के साहिल के घर पर र्इट पत्थर और कांच की बोतले फैंककर कृपाणे लहराते हुए फरार हो गए थे, ऐसा इलाके में अपना वर्चसव कायम करने के लिए किया गया था। इसी के चलते शुक्रवार रात लगभग 3 बजे हैदर एन्क्लेव में सूचना के आधार पकड़ने गई पुलिस तो  गैंगस्टर और उसके साथी रविंदर सिंह निवासी प्रताप सिंह वाला  ने फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस तो बाल-बाल बच गई जबकि सतिंदर के बाएं और रविंदर के दाएं पैर पर गोली लगी।  बता दें कि   शुक्रवार रात लगभग 1 बजे चुहरपुर रोड़ पर एक गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस पर गैंगस्टर और उसके साथी ने फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस तो बाल-बाल बच गई। जबकि  गैंगस्टर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया।वहीं पुलिस ने सिविल अस्पताल को भी पुलिस छावनी में तबदील कर दिया। जब पुलिस उसके पास पहुंची तो उन्होनें अवैध हथियार निकाल लिए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News