पंजाब में बड़ी वारदात, गोलियों से छलनी किया घर का इकलौता चिराग
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 03:49 PM (IST)

चौक मेहताः माता-पिता के इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या करने की दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार अमृतसर जिले के मेहता थाने के अंतर्गत आने वाले गांव सैदुके में सुबह करीब 9 बजे हुए झगड़े के दौरान जसपाल सिंह पाली (23) पुत्र हरजिंदर सिंह की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक झगड़े के कारणों का पता नहीं लग सका।