पंजाब में बड़ी वारदात, पूर्व कांग्रेसी विधायक के भांजे व भांजे के बेटे का गोलियां मारकर कत्ल
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 11:09 PM (IST)

सरदूलगढ़/मानसा (जस्सल) : सरदूलगढ़ के पूर्व कांग्रेसी विधायक व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत इंद्र सिंह मोफर के भांजे विनय प्रताप सिंह व उनके पुत्र सूरज प्रताप सिंह का शनिवार की शाम जिला मुक्तसर के गांव अबल खुराना में कुछ व्यक्तियों ने गोलियां मारकर कत्ल कर दिया है। हमलावर ने बाप-बेटे पर तब गोलियां चलाई, जब वह चंडीगढ़ से गांव लौट रहे थे। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कत्ल का कारण कोई जमीनी झगड़ा बताया जा रहा है। हमलावर फरार हैं।
बताया गया है कि जब विनय प्रताप सिंह बराड़, अपने पुत्र सूरज प्रताप सिंह बराड़ के साथ चंडीगढ़ से गांव लौटा तो कोई उनकी जमीन में खड़ा कुछ कर रहा था, जिसको बाप-बेटे ने रोकना चाहा तो उस व्यक्ति ने मौके पर हथियार लाकर उन पर गोलियां बरसा दी, जिसमें बाप-बेटे की मौत हो गई। जिला परिषद मानसा के पूर्व चेयरमैन विक्रम सिंह मोफर ने कहा कि इस सरकार में पंजाब के हालात इतने बुरे हो गए कि एक परिवार के दो सदस्यों का गोलियां मारकर सरेआम कत्ल कर दिया गया। उन्होंने कातिलों खिलाफ सरकार व पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।