गाड़ी का पंक्चर बनवाने गए युवक पर  Firing, फैली सनसनी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:21 PM (IST)

अमृतसर:  पंजाब में फायरिंग की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। जिला अमृतसर में युवक पर फायरिंग की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के मानावाला एरिया में एक युवक पर फायरिंग की गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि युवक के चेहरे पर गोली लगी, जिससे उसकी हालत काफी नाजुक होग ई।

घटना कल सोमवार देर रात की बताई जा रही है। इस दौरान युवक अपनी गाड़ी का पंक्चर लगवाने के लिए मानावाला रोड पर गया था। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए युवक के चाचा हरबक्श ने बताया कि गत शाम को उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई थी जिसे ठीक करवाने के लिए मानावाला रोड पर गए थे। लेकिन घर पहुंचने के बाद गाड़ी दोबारा पंक्चर हो गई, जिसके बाद उनका भतीजा अकेला ही उसे ठीक करवाने के लिए चला गया। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी उसके पास आकर रुकी और उसमें सवार युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली उनके भतीजे के चेहरे पर लगी, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया।

परिवार वालों का कहना है कि युवक की किसी के साथ भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न किसी ने कोई फिरौती की मांग की थी। गोली चलने की बात अभी तक सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News