Breaking: पंजाब के इस Bus Stand पर सरेआम Firing, एक की मौके पर मौ/त
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 11:23 AM (IST)
अमृतसर : अमृतसर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां बस की टाइमिंग को लेकर हुए विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान मौके पर फायरिंग हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम बस स्टैंड पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। अधिकारियों के अनुसार हमलावरों की पहचान और घटनाक्रम स्पष्ट करने के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने कहा है कि फायरिंग में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

