Canada में 2 पंजाबी भाइयों को गोलियों से भूना, परिवार में छाया मातम
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 03:14 PM (IST)
तरनतारन: तरनतारन के गांव आनंदपुर निवासी एक युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं इस घटना में मृतक का बड़ा भाई घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रितपाल सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गांव आनंदपुर जिला तरनतारन जो करीब 6 माह पहले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में अपने बड़े भाई खुशवंत सिंह के पास पहुंचा था।
कल जब प्रितपाल सिंह और उसका बड़ा भाई खुशवंत सिंह अपने किराए के घर के बाहर खड़ी कार पर गिरी बर्फ को साफ कर रहे थे, तभी कुछ हमलावरों ने अचानक आकर दोनों भाइयों पर सीधी गोलियां चला दीं, जिसमें प्रितपाल सिंह की मौके पर ही मौत जबकि उसका भाई खुशवंत सिंह का गंभीर चोटों के कारण इलाज चल रहा है। खबर मिलते ही पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है।