Canada में 2 पंजाबी भाइयों को गोलियों से भूना, परिवार में छाया मातम

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 03:14 PM (IST)

तरनतारन: तरनतारन के गांव आनंदपुर निवासी एक युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं इस घटना में मृतक का बड़ा भाई घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार प्रितपाल सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गांव आनंदपुर जिला तरनतारन जो करीब 6 माह पहले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में अपने बड़े भाई खुशवंत सिंह के पास पहुंचा था।

PunjabKesari

कल जब प्रितपाल सिंह और उसका बड़ा भाई खुशवंत सिंह अपने किराए के घर के बाहर खड़ी कार पर गिरी बर्फ को साफ कर रहे थे, तभी कुछ हमलावरों ने अचानक आकर दोनों भाइयों पर सीधी गोलियां चला दीं, जिसमें प्रितपाल सिंह की मौके पर ही मौत जबकि उसका भाई खुशवंत सिंह का गंभीर चोटों के कारण इलाज चल रहा है। खबर मिलते ही पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News