नशा तस्कर के घर चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 10:31 AM (IST)

लुधियाना (अनिल) : यहां के लाडोवाल अधीन आते तलवंडी कलां नजदीक गत रात एक नशा तस्कर के घर गोलियां चली, जिसके बार पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार रात के समय नशा तस्कर बलविंदर सिंह के घर एक व्यक्ति नशा खरीदने आया था।
इस दौरान नशा तस्कर और उक्त व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई तो नशा खरीदने आए व्यक्ति ने नशा तस्कर पर गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि 2 गोलियां नशा तस्कर के घर रखे पालतू जनवर को लगी है जबकि तीसरी गोली बारे अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना के बाद नशा खरीदने आया व्यक्ति अपनी पिस्तौल और मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल उक्त तस्कर पर भी पहले से ही कई पर्चे दर्ज है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।