फिल्लौर पुलिस एकैडमी में नशा पहुंचाने वाले तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 09:12 AM (IST)

फिल्लौर(अमृत भाखड़ी): पुलिस एकैडमी फिल्लौर में पुलिस सिपाहियों तक ड्रग्स पहुंचाने वाले रैकेट में शामिल तस्कर के साथ आज पंजाब पुलिस की सीधी मुठभेड़ हो गई जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है। मोगा के पास एक गांव में हुई इस मुठभेड़ के बाद तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान गगनदीप के तौर पर हुई है।
करीब 5 महीने पहले ‘पंजाब केसरी’ द्वारा पुलिस एकैडमी में फैले ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया गया था, जिसकी जांच के बाद 8 पुलिस मुलाजिम नशा बेचने और पीने के आदी पाए गए थे, जिनके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जब जांच को आगे बढ़ाया तो उन्हें पता चला कि पुलिस एकैडमी में तैनात इन पुलिस मुलाजिमों को गांव पंजटेरा की रहने वाली महिला निधि और उसका पति गुरदीप नशीले पाऊडर की सप्लाई करते हैं।इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई और तस्कर पति-पत्नी पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय बाद पुलिस ने निधि को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका पति गुरदीप पुलिस से छिपकर नशा तस्करी के धंधे को अंजाम दे रहा था।
खुद को घिरता देख तस्कर ने कर दिया फायर
गुरदीप की निशानदेही पर पुलिस टीम तस्कर को पकडऩे मोगा के नजदीक उसके ठिकाने पर पहुंची। पुलिस की घेराबंदी होती देख तस्कर ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसमें एक हवलदार मंदीप जैसे ही तस्कर को पकडऩे के लिए उसके नजदीक पहुंचा तो उस पर गोली चला दी। हवलदार मंदीप ने जख्मी होने के बावजूद बहादुरी का परिचय देते हुए तस्कर को धर-दबोच लिया। पुलिस ने तस्कर गगनदीप के पास से एक पिस्टल, आधा किलो हैरोइन बरामद कर गिरफ्तार कर फिल्लौर पुलिस थाने ले आई और अपने साथी हवलदार मुलाजिम को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवा दिया।
गुरदीप को पकडऩे के लिए बिछाया था जाल
गत दिवस थाना प्रभारी को सूचना मिली कि गुरदीप नशे की एक बड़ी खेप लाने की तैयारी में है। इंस्पैक्टर सुरिंद्र कुमार ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ गुरदीप को पकडऩे के लिए जाल बिछाया था जिसमें पुलिस को सफलता मिली और गुरदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी गुरदीप ने पूछताछ में बताया कि उसका दूसरा साथी गगनदीप मोगा के नजदीक नशे की बड़ी खेप के साथ छिपा बैठा है।
एन.आई.ए. की टीम ने भी पकड़ा बड़ा तस्कर
पंजाब पुलिस के एक्शन के साथ-साथ एन.आई.ए. की टीम ने भी पंजाब में बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से पता चला है कि एन.आई.ए. को जानकारी मिली थी कि बार्डर एरिया के पास से तस्कर हैरोइन की एक और बड़ी खेप लेकर आए हैं। इसके बाद एन.आई.ए. की टीम ने उक्त तस्कर को हैरोइन के साथ पकड़ लिया। बेशक एन.आई.ए. ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन पंजाब पुलिस के सूत्रों का कहना है कि एन.आई.ए. की टीम तस्कर को पकड़ कर दिल्ली ले गई है।