फिरोजपुर-नांदेड़ वाया बठिंडा एक्सप्रैस ट्रेन चलाने पर लगी मोहर

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 08:27 AM (IST)

जैतो(पराशर): रेल मंत्रालय ने फिरोजपुर से नांदेड़ के बीच वाया कोटकपूरा-बठिंडा एक साप्ताहिक एक्सप्रैस ट्रेन चलाने पर मोहर लगा दी है। स्टेशन अधीक्षक जैतो जय नारायण मीणा ने बताया कि ट्रेन (04662) फिरोजपुर से प्रत्येक वीरवार को दोपहर 1.30 बजे नांदेड़ के लिए रवाना हुआ करेगी, जबकि ट्रेन (04661) नांदेड़ से प्रत्येक शनिवार फिरोजपुर के लिए चला करेगी।  ट्रेन का ठहराव फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, मानसा, जाखल, जींद, रोहतक, सफदरगंज दिल्ली आदि स्टेशनों पर रखा गया है। उपरोक्त ट्रेन (04662) फिरोजपुर से 3 अक्तूबर से 14 नवम्बर तक चलेगी जबकि ट्रेन (04661) नांदेड़ से 5 अक्तूबर से 16 नवम्बर तक चलेगी। उक्त ट्रेनों के 7-7 फेरे होंगे।

2 अक्तूबर से फिरोजपुर रेल मंडल में पॉलीथीन उपयोग पर बैन
  उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल में आगामी 2 अक्तूबर यानी महात्मा गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ से मंडल के  सभी रेलवे स्टेशनों पर एकल उपयोग पॉलीथीन को पूरी तरह बैन कर दिया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल के अनुसार वैंडर्ज को इस बारे जागरूक किया जा रहा है कि वे पॉलीथीन का उपयोग न करें। यदि वे इनका उपयोग करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News