सुर्खियों में पंजाब की ये जेलः अब बरामद हुआ ये सामान, जांच जारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 03:11 PM (IST)

फिरोजपुर  (कुमार): मोबाइल फोन और नशीले पदार्थों की रिकवरी को लेकर गत कुछ समय से सुर्खियों में चली आ रही है केंद्रीय जेल फिरोजपुर के डीएसपी (डिप्टी सुपरडेंट) गुरचरण सिंह धालीवाल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद अब डीआईजी जेल फिरोजपुर सर्कल सरदार तेजिंदर सिंह मोड और जेल सुपरडेंट बलजीत सिंह वैद के दिशा निर्देशों अनुसार  तलाशी अभियान चलाते हुए जेल में से 2 मोबाइल फोन , चारजर, मोबाइल फोन की बैटरीयां और 65 ग्राम  चरस बरामद हुई है, जिसे लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस और प्रिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है ।

यह जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर अजमेर सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से थाना सिटी की पुलिस को भेजे गए लिखती पत्र में बताया गया है कि जब सहायक सुपरडेंट गुरतेज सिंह और उनके साथियों द्वारा  ब्लॉक नंबर 1 की बैरक नंबर 3 की तलाशी ली गई तो वहां पर रोशनदान में से 2 मोबाइल फोन सैमसंग कीपैड, 2 बैटरीयां, एयरटेल कंपनी के सिम कार्ड, 2 मोबाइल चार्जर और लिफाफे में बंद 65 ग्राम चरस बरामद हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News