फिरोजपुर में कोरोना Blast, 4 की मौत सहित इतने लोगों की रिपोर्ट आई Positive
punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 05:30 PM (IST)

फिरोजपुर( कुमार): जिला फिरोजपुर में कोरोना का प्रकोप आए दिन बढ़ रहा है और जहां नए नए लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैं, वहीं मौतों की दर भी बढ़ने लगी है।
सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार जिले में कोरोना से आज 4 और मौतें हो गई हैं और इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 191 तक पहुंच गई है। जिन लोगों की आज मौत हुई है उनमें ब्लॉक फिरोजपुर अर्बन एरिया का एक 58 वर्षीय व्यक्ति ,एक ममदोट ब्लॉक का 60 वर्षीय व्यक्ति, एक ब्लॉक कसूआना का 50 वर्षीय व्यक्ति और एक फ़िरोज़पुर अर्बन का 85 वर्षीय व्यक्ति है। आज 104 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 19 ठीक हुए हैं। इस समय जिला भर में 725 संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है। अब तक कुल 6447 संक्रमितो की पहचान हुई थी जिनमें से अब तक 5534 ठीक हो चुके हैं।