फिरोजपुर-जालंधर रेलवे रुट नहीं हुआ बहाल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 12:05 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): सी.बी.आई. कोर्ट द्वारा गत दिनों डेरा मुखी गुरमीत सिंह राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब सहित कई अन्य राज्यों में रेलगाड़ी व रेलवे स्टेशनों को आग लगाने की घटनाओं के बाद पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर फिरोजपुर रेल मंडल द्वारा जालंधर-कपूरथला रेलवे रुट पर भी मेल एक्सप्रैस व पैसेंजर ट्रेनें रद्द करने का आदेश सोमवार चौथे दिन भी लगातार जारी रहा, जिस कारण पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी के रेलवे स्टेशन पर कोई भी मेल/एक्सप्रैस या पैसेंजर ट्रेन नहीं आई।
इससे यात्रियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी में ऐतिहासिक गुरुधामों के दर्शन करने के लिए संगत दूर-दूर से रोजाना रेलगाड़ी द्वारा आती है। गत दिनों पहले पातशाह साहिब श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व दौरान निकाले गए विशाल नगर कीर्तन में पहुंचने के लिए भी संगत को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इतना ही नही सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन पर मुसाफिर न आने कारण सुनसान नजर आ रहा था।
क्या कहते हैं स्टेशन मास्टर
इस संबंधी बातचीत करने पर सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के मास्टर मनोहर लाल ने कहा कि अभी तक हमें कोई भी आदेश विभाग द्वारा जारी नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे ने कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर थोड़ी रेल सेवा बहाल की है व बाकी भी जल्दी ही माहौल ठीक होने पर पूरी तरह हो जाएगी।
फूड ग्रेन ट्रेन भी नहीं हो सकी रवाना
गत 4 दिनों से लोड फूड ग्रेन ट्रेन भी सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन से रवाना नहीं हो सकी, जहां इस नुक्सान का भी खामियाजा रेलवे विभाग को भुगतना पड़ा, वहीं इसकी सुरक्षा भी पुलिस कर्मचारियों के लिए सिरदर्दी का कारण बनी रही। किसी भी शरारती तत्व द्वारा किसी भी घटना को अंजाम देने के डर कारण पुलिस ने पूरे सुरक्षा के प्रबंध किए हुए थे।