महाराजा रणजीत सिंह जी की बरसी पर पाक रवाना हुआ पहला सिख जत्था(Watch video)

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 01:50 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जी की बरसी मनाने के लिए एस जी.पी.सी. की तरफ से सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ है। गुरुधामों के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है।

PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक किरण बाला कांड के बाद पहली बार सिख जत्था पाकिस्तान जा रहा है। यह जत्था 10 दिन पाकिस्तान रहेगा तथा वहां गुरूधामों के दर्शन करेगा। इस दौरान किरण बाला जैसी घटना से बचने के लिए विशेष प्रबंध भी किए गए है। जत्थे के लीडर बलविंदर सिंह ने बताया कि किरण बाला जैसी घटना से सबक लेते हुए चैकिंग के बाद ही जत्थे के साथ जाने वाले लोगों का चुनाव किया गया है। 

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले इसी तरह पाकिस्तान में गुरुधामों के दर्शनों के लिए जत्थे के साथ गई किरण बाला ने जत्थे से अलग होकर पाकिस्तानी व्यक्ति के साथ निकाह कर लिया था। जिसके बाद एस.जी.पी.सी. की तरफ से पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों मे इस जत्थे को पाकिस्तान रवाना किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News