Crime News:  पहले युवती को प्रेमजाल में फंसाया और फिर प्यार की आड़ में...

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:41 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी) : शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. बिंदू कुमारी ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में लिखवाया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले हरजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने उसे पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया एवं फिर उसके साथ नजदीकियां बढ़ा लीं और कहने लगा कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर लेगा तथा इस बारे में उसने अपने परिवार से भी बात कर ली है, जिसके बाद उक्त व्यक्ति का परिवार उसके घर में आने जाने लग पड़ा।

उक्त पीड़िता ने पुलिस के समक्ष अपने बयान में यह भी लिखवाया है कि हरजीत सिंह ने उसे शादी का झांसा देकर उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया और जब उसने विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि पहली शादी से तलाक होने के बाद वह तुझसे शादी करेगा। पीड़िता के अनुसार जब उसे उक्त व्यक्ति के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट का केस दर्ज होने के बारे में पता चला तो उसने उक्त व्यक्ति से इस बारे में पूछा, जिस पर वह उसके साथ गाली-गलौज करने लग पड़ा व धमकी देने लगा एवं उक्त व्यक्ति ने उसके घर की भी तोड़फोड़ की।

पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में यह भी लिखवाया है कि उक्त व्यक्ति ने अपने परिवारवालों की कथित मिलीभगत से शादी का झांसा देकर करीब 4 साल तक उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और अब उक्त ने शादी करने से इंकार कर दिया है। ए.एस.आई. बिंदू कुमारी ने आगे बताया कि उक्त मामले की जांच डी.एस.पी. इन्वेस्टिगेशन बटाला द्वारा किए जाने के बाद उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस स्टेशन सिविल लाइन में आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News