पवित्र काली बेईं में बड़ी गिनती में मरी मछलियां, श्रद्धालुओं में रोष

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 11:13 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : सुल्तानपुर लोधी में पिछले कई वर्षों से पवित्र काली बेईं नदी में मछलियां मरने का सिलसिला निरंतर जारी है। मछलियों के तड़प-तड़प कर मरने की कवायद इस वर्ष फिर शुरू हो गई। इससे पहले वर्ष 2011, 2013, 2017 और 2021 दौरान भी बड़ी संख्या में मछलियां मरी थी। उस समय भी संत सीचेवाल व सेवादारों द्वारा कई ट्रालियां मरी मछलियों की भर कर बाहर निकाली गई थी।

PunjabKesari

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर गुरु नानक नामलेवा संगत में भारी रोष है। इस पवित्र बेईं में से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब जी के निकट श्रद्धालु जल ग्रहण करते थे वहां का जल गंदा हो जाने व मछलियां मरने से आस-पास बदबू फैल रही है। उधर गुरुद्वारा बेर साहिब के प्रबंधकों व राज्य सभा संत सीचेवाल के सेवादारों द्वारा पवित्र बेईं में मर रही मछलियों व अन्य जीवों को बचाने के लिए जहां मोटरों द्वारा स्वच्छ पानी डालने की सेवा की जा रही है, वहीं सेवादार बेईं में मरने उपरांत तैर रही मछलियां बाहर निकाल रहे हैं ताकि किसी प्रकार की बीमारी न फैल सके।

PunjabKesari

इस तरह आए वर्ष मछलियों के मारे जाने वाले कारणों की जांच की जाए तो मछलियों के मरने का यह सिलसिला कोई कुदरती नहीं है। पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी महाराज से संबंध रखती इस पवित्र बेईं में से पिछले कुछ वर्षों से पानी खराब हो जाने के कारण कई मछलियां मर जाती हैं लेकिन प्रदेश सरकारें या प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा?

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News