27 अप्रैल से नांदेड़ से हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 01:17 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़ से 27 अप्रैल से फ्लाइट शुरू हो रही है। यह जानकारी गुरुद्वारा सचखंड बोर्ड के ओ.एस.डी. डी.पी. सिंह चावला ने दी। उन्होंने बताया कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगत श्री हजूर साहिब के दर्शनों के लिए आती है परन्तु यहां के लिए कोई सीधी फ्लाइट न होने के कारण संगत को परेशान होना पड़ता है। इस समस्या को लेकर सचखंड बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक तारा सिंह ने केन्द्रीय सरकार तथा विमान कंपनियों को पत्र लिखे। 

 

चावला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुङ्क्षनदा शहरों के लिए जो हवाई सेवा शुरू करने का ऐलान किया है उनमें श्री हजूर साहिब नांदेड़ का भी नाम है। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को जैट कंपनी श्री हजूर साहिब से हैदराबाद के लिए फ्लाइट उड़ेगी। इसी तरह से 1 मई को मुम्बई से श्री हजूर साहिब नांदेड़ तथा नांदेड़ से हैदराबाद के लिए सेवा शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News