सांसद संतोख व विक्रमजीत ने कैबिनेट मंत्री आशु व रवनीत बिट्टू के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 12:52 PM (IST)

जालंधर/फिल्लौर(धवन): कांग्रेसी सांसद चौधरी संतोख सिंह तथा पंजाब कांग्रेस कमेटी महासचिव विक्रमजीत सिंह चौधरी ने  लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा जारी रखा तथा बाढ़ के घेरे में आए गांवों के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने फिल्लौर में पड़ते पुवारी, सरकियाना, मियोंवाल, मोतीपुर खालसा आदि गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सतलुज दरिया के जल स्तर को भी देखा तथा विभिन्न बांधों की मुरम्मत के चल रहे कामकाज पर भी नजर रखी। 

गांव पुवारी में धुस्सी बांध को पहुंचे नुक्सान का निरीक्षण करने के बाद सांसद संतोख चौधरी ने जल संसाधन मंत्री सुखविन्द्र सिंह सरकारिया से बातचीत की तथा उन्हें फिल्लौर के आसपास क्षेत्रों में हुए नुक्सान के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सांसद चौधरी व विक्रमजीत ने पंजाब के खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु तथा कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू व अन्य अधिकारियों के साथ मियोंवाल गांव का दौरा कर वहां पर बांध की मुरम्मत के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन द्वारा किए गए कामकाज की प्रगति पर संतोष जताया। मियोंवाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 380 फुट दरार को भरने के लिए त्वरित कार्य किए जा रहे हैं। पुवारी गांव में उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पर मुरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा। मोतीपुर खालसा में उन्होंने उन घरों का दौरा किया जो पानी में डूबे हुए थे तथा उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News