Punjab में बाढ़ की चेतावनी! खतरे के निशान से ऊपर पहुंची नदी, रहें सावधान

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 04:00 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश होने के कारण आज टांगरी नदी के बाद मारकंडा भी खतरे के निशान पर पहुंच गया है। पटियाला-पेहोवा रोड पर स्थित पुल पर मारकंडा में पानी का स्तर 21.5 फुट नापा गया, जबकि खतरे का निशान 22 फुट है। वहीं, टांगरी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है।

टांगरी नदी पर खतरे का निशान 12 फुट है जबकि इस समय जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टांगरी नदी में पानी का बहाव 12.5 फुट नापा गया, जो खतरे के निशान से आधा फुट ऊपर है। इसी बीच घग्गर में पानी नियंत्रण में है। घग्गर में सराला कलां के पास पानी का स्तर घटकर 6 फुट रह गया है, जबकि कल यह 10 फुट तक पहुंच गया था। घग्गर खनौरी सायफन पर पूरी तरह भरा हुआ चल रहा है। यहां घग्गर का बहाव 741.6 फुट नापा गया, जबकि खतरे का निशान 748 फुट है। यहां उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा राजपुरा सब डिवीजन के घग्गर के नजदीकी कुछ गांवों के निवासियों को सावधान रहने की अपील की गई थी।

इनमें गांव ऊंटसर, नन्हेड़ी, संजरपुर, लाछड़ू, कमालपुर, रामपुर, सौंटा, माड़ू और चमारू सहित आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को सचेत रहने और घग्गर के पास न जाने के लिए कहा गया था। घग्गर की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। इसी तरह दूधन साधा के गांव भसमड़ा और जलाहखेड़ी के निवासियों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया था तथा पटियाला सब डिवीजन के गांव हडाणा, पुर और सिरकप्पड़ा आदि के निवासियों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया था। लेकिन प्रशासन के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News