Breaking: खोला गया सुखना लेक का Flood Gate, अलर्ट जारी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 01:46 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब, चंडीगढ़ सहित हिमाचल में बारिश के चलते बाढ़ के बने हालातों ने तबाही मचा रखी है। वहीं चंडीगढ़ के लिए लगातार हो रही बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है। मिली खबर के अनुसार सुखना लेक में जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते आज एक फ्लड गेट खोल दिया गया है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सुखना लेक के नजदीकी एरिया में अलर्ट भी जारी किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि सुखना लेक के नजदीक वाहन सावधानी व धीमी गति से चलाए जाएं। डेरा बस्सी, पंचकूला व जीरकपुर के इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है। फ्लड खोलने के दौरान प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। वहीं भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है ताकि कोई नुकसान न हो। इस दौरान लोगों को बापूधाम कालोनी से पुलिस लाइन की तरफ आने वाले रास्ते व शास्त्री नगर पुल और सुखना चौ पर किशनगढ़ की तरफ वाले पुल पर लोगों को आने से मना किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीटीयू वर्कशॉप के पास रेलवे अंडर ब्रिज इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में पानी भरने के कारण ट्रैफिक को रोक दिया गया है। वहीं संत कबीर लाइट से किशनगढ़ मोड, बस स्टैंड की पिछली तरफ भी पानी भर गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here