बाढ़ की मार: पंजाब के इस जिले के दर्जनों गांव के खेत पानी में डूबे
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 10:32 AM (IST)

फाजिल्का : हुसैनीवाला हैड वर्क्स से कल 2,58,910 क्यूसिक पानी छोड़े जाने तथा आज मात्रा और बढ़ने के बाद शाम तक फाजिल्का क्षेत्र के दर्जनों सीमावर्ती गांवों के खेत बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। इनमें से कई खेतों में अभी भी पिछला पानी खड़ा था। इसके अलावा पानी गांवों की लिंक सड़कों के साथ-साथ लोगों के घरों तक भी पहुंचने लगा है।
इस बार एक माह से अधिक समय से बाढ़ की मार झेल रहे सीमावर्ती जिले फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगती है कि फिर से जलस्तर बढ़ने के बाद से उन्हें कई मुश्किलों से दो-चार होना पड़ता है। फाजिल्का के सीमावर्ती गांवों में झंगड़ भैणी, मुहार जमशेर, गुद्दड़ भैणी, रेते वाली भैणी, तेजा रुहेला, चक रुहेला, दोना नानका, महात्म नगर, वल्ले शाह हितहार, गुलाबा भैणी, ढाणी सद्दा सिंह, गट्टी नंबर 1, हस्ता कला और अन्य गांवों में कई खेत, घर पानी में डूबे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि करीब 5 दर्जन लोगों को राहत शिविरों या सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। लोगों ने पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त पशुपालन विभाग की टीमें पशुओं का टीकाकरण तथा जांच कर रही हैं। फाजिल्का के विधायक नरिंद्र पाल सिंह सवना ने कहा कि खतरा बढ़ गया है इसलिए उन्होंने खुद 3 तरफ से पाकिस्तान से घिरे गांव मुहार जमशेर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में सहयोग किया है। डी.सी. डा. दुग्गल ने कहा कि राहत शिविरों में लोगों के रहने के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि एन.डी.आर.एफ. की टीमों तथा सेना के साथ भी आपात स्थिति के लिए सम्पर्क किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here