पहली बारिश ने मालवे के इस शहर का किया बुरा हाल, बने बाढ़ जैसे हालात (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 03:07 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय शहर में आज सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण भले ही लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की पर दूसरी ओर एक तेज बारिश के कारण पूरा शहर जलथल हो जाने से शहर के अंदर बाढ़ जैसी स्थिती बन जाने से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्थानीय शहर में आज सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण बलियाल रोड, अनाज मंडी, रविदास कॉलोनी, दशमेश नगर, मेन बाजार, जैन कॉलोनी, नए बस स्टैंड की बैक साइड वाली कॉलोनियां, अस्पताल रोड, तहसील परिसर सहित शहर का हर हिस्सा पूरी तरह से जलथल हुआ नजर आया। बरसात का पानी लोगों के घर और दुकानों में घुस जाने के कारण लोगों का काफी नुक्सान हो गया।      

PunjabKesari

शहर की सभी सड़कें और गलियां पानी से भर कर झील का रूप धारण करने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और सड़कों पर कई-कई फीट पानी खड़ा होने के कारण मोटरसाइकिल और कारें पानी में फंस कर बंद हो जाने के कारण इन वाहनों पर सवार लोग बेहाल हुए नजर आ रहे थे। इस तेज बारिश के कारण शहर में बिजली सप्लाई गुल हो जाने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई। इस मौके पर लोग इस बरसात से गर्मी से राहत मिलने पर भगवान का शुक्रिया कम करते और प्रशासन को कोसते हुए जा नजर आए। इलाका निवासियों ने विरोध जताते हुए कहा कि पिछले 2 दशकों से अधिक समय से हर बार बरसात होने पर शहर के ज्यादातर गली मोहल्ले और प्रमुख सड़कें बारिश के पानी से झील का रूप धारण जाती है पर किसी पार्टी की सरकार और स्थानिय प्रशासन द्वारा बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई उचित प्रबंध करने के प्रयास नहीं किए गए।    

 PunjabKesari    

शहर के अंदर मेन बाजार, जैन कॉलोनी और रविदास कॉलोनी से निकलता निकासी नाला बंद कर देने से दोनों कॉलोनियों की गलियां को ऊंचा कर देने कारण अब बलियाल रोड भी झील का रूप धारण कर जाती है। जहां कई गांवों के लोग गुजरते हैं और अब यहा पानी खड़ा होने के कारण इन गांवों के लोगों को जहां गुजरने में मुश्किलें पेश आती हैं, वहीं बरसात का पानी यहां स्थित मार्किट की दुकानों में भर जाने के कारण बड़ा नुकसान करता है। तेज बरसात के कारण स्थानीय शहर की बलियाल रोड पर स्थित एफ.सी.आई. के गोदामों की कई फीट कर लंबी चारदिवारी एक बार फिर ढहती हुई नजर आई। गौरतलब है कि एफ.सी.आई. की बलियाल रोड की ओर उक्त चारदिवारी पहले भी कई बार बारिश के कारण गिर चुकी है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News