बहते मवेशी को बचाने गए युवक की दर्दनाक मौ/त, छाया मातम
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 01:38 PM (IST)

फाजिल्का (सुनील नागपाल): फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। इसके मद्देनजर रेतेवाल भैणी गांव से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां सतलुज नदी के पानी में बहे मवेशी को बचाने गया एक युवक डूब गया और लापता हो गया। आज चौथे दिन उसका शव पानी में तैरता हुआ मिला। जानकारी के अनुसार गांव के सरपंच ने बताया कि मृतक भजन सिंह उर्फ (30) गांव रेतेवाल भैणी का रहने वाला था।
उसका घर भी बाढ़ के पानी में डूब गया था। इस वजह से उसके मवेशी भी पानी में बह गए, जब वह उन्हें बचाने के लिए पानी में उतरा तो उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। पिछले कई दिनों से लापता भजन सिंह का शव आज चौथे दिन गांव झंगड़ भैणी के पास तैरता हुआ मिला।
सरपंच का कहना है कि मृतक शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं। उसके भाई और पिता की मौत हो चुकी है और उसका एक छोटा भाई भी बीमार है। फिलहाल ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here