अब एक साल बाद रिन्यू कराना होगा Food License, पढ़ें पूरी खबर...

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 10:01 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): डिस्ट्रिक्ट हेल्थ अफसर डॉ. रिपुदमन कौर और नई फूड टीम ने वीरवार को लुधियाना के हलवाई कारोबारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान डी.एच.ओ. ने कारोबारियों को फूड सेफ्टी से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। मीटिंग में फूड सेफ्टी अफसर सतविंदर सिंह, लवदीप सिंह, रॉबिन कश्यप, गौरव कुमार भी मौजूद रहे। डी.एच.ओ. ने कारोबारियों को बताया कि पहले फूड लाइसेंस पांच साल के लिए मिलता था लेकिन अब नए नियम के तहत लाइसेंस एक साल के लिए मिलेगा जिसे हर साल रिन्यू करवाना पड़ेगा। इसलिए वह फूड लाइसेंस जरूर लें। जिनके लाइसेंस की रिन्युअल पेंडिंग है वह रिन्यु जरूर करवाएं।

उन्होंने हलवाइयों को मिठाइयां बनाने में नॉन परमिटिड कलर्स का इस्तेमाल ना करने को कहा। हलवाई कारोबारियों ने डी.एच.ओ. को भरोसा दिलाया कि वह फूड सेफ्टी के सभी नियमों का पालन करेंगे और लोगों को स्वच्छ व हाईजीन सामान मुहैया करवाने में सेहत विभाग का सहयोग करेंगे। इससे पहले हलवाई एसोसिएशन ने डी.एच.ओ. को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। मीटिंग में हलवाई एसोसिएशन पंजाब के प्रधान व केज लवली स्वीट्स सिविल लाइंस के नरिंदरपाल सिंह, लुधियाना हलवाई एसोसिएशन के प्रधान व केज लवली फूड्स जमालपुर के चरणजीत सिंह व एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News