जालंधर-लुधियाना सहित Punjab में Food Safety आफिसरों के तबादले, जानें किसकी कहां हुई तैनाती
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 11:26 PM (IST)
 
            
            लुधियाना (सहगल) : फूड कमिश्नर तथा ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब अभिनव त्रिखा ने लोक हित में 11 फूड सेफ्टी अफसरों की ट्रांसफर करते हुए तुरंत ट्रांसफर की हुई जगह पर अपनी हाजिरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
इन फूड सेफ्टी अफसरो में राजदीप कौर पलाहा को श्री फतेहगढ़ साहिब से मोहाली, सतविंदर सिंह को लुधियाना से फतेहगढ़ साहिब, गगनदीप कौर को फरीदकोट से मुक्तसर, जितेंद्र सिंह विर्क को मुक्तसर से लुधियाना, प्रभजोत कौर को लुधियाना से जालंधर, रवि नंदन को लुधियाना से मोहाली, हर सिमरन कौर को जालंधर से लुधियाना, दिव्यजोत कौर को संगरूर से लुधियाना, चरणजीत सिंह को संगरूर से संगरूर 2, हरविंदर सिंह को मोहाली से फरीदकोट तथा लवप्रीत सिंह को मोहाली में ही मोहाली 5 का अतिरिक्त चार्ज देने के निर्देश जारी किया है। इसके अलावा लुधियाना के जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. अमरजीत कौर को तैनात किया गया है। पहले इसका अतिरिक्त प्रभार जालंधर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिया गया था।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            