40 साल से बिना बिजली के जीवन बसर करने को मजबूर ये परिवार, नहीं कर रहा कोई मदद

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 11:50 AM (IST)

होशियारपुर (जैन): पिछले करीब 40 साल से जालंधर रोड पर कमालपुर इलाके में एक गरीब परिवार बिना बिजली के जीवन बसर करने को मजबूर है। गर्मियां उनके लिए आफत बन जाती हैं। गरीबी के कारण आज तक वो बिजली की फिटिंग नहीं करवा सके। 
PunjabKesari

एक छोटा सा कमरा, जिसमें पलविंदर कौर अपने एक लड़के और पति के साथ नारकीय जीवन जी रही हैं। पता चलने पर जिला संघर्ष कमेटी की अध्यक्ष ने पलविंदर कौर के जालंधर रोड पर स्थित घर का दौरा किया और उनके हालातों का जायजा लिया। कर्मवीर बाली ने बताया कि आज तक इस परिवार का नीला कार्ड भी नहीं बना। इसके बीमार बेटे का पैसे की कमी से इलाज नहीं हो पा रहा। चुनावों के समय वोट लेने के लिए हर पार्टी पहुंचती है, लेकिन कोई भी पार्टी इस परिवार की सहायता नहीं करती। अगर सरकार इस जरूरतमंद की सहायता नहीं कर सकती तो फिर किस की सहायता करेगी। उन्होंने धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं और दानी सज्जनों से इस परिवार की सहायता करने की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News