विदेशों में राखी भेजने वाली बहनों के लिए अहम खबर, डाक विभाग ने की ये तैयारियां

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 07:41 PM (IST)

जालंधर: पूरे देश में 11 अगस्त को राखी का पर्व मनाया जा रहा है। बहनों ने भी भाइयों के लिए राखी खरीदनी शुरू कर दी है। राखी को देखते हुए डाक विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। डाक विभाग द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो 4 अगस्त तक चलेगा। कैंप में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस साल भी बहनें विदेशों में जाकर बैठे अपने भाइयों को राखी आसानी से भेज सकेंगी। डाक विभाग ने इसके लिए सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत बहनें कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 104 देशों में राखी भेज सकेंगी। पोस्ट मास्टर भीम सिंह के मुताबिक डाक विभाग ने राखी समय पर पहुंचाने के लिए अलग से लिफाफा तैयार किया है। 10, 15 और 20 रुपए में उपलब्ध ये लिफाफे वाटरप्रूफ हैं। इन लिफाफों पर हल्के लाल रंग की राखी दिखाई गई है ताकि लोग इसे जल्दी से पहचान सकें।

PunjabKesari

डाकघर में राखी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। किसी भी ग्राहक को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विभाग ने डाकघर में 5 काउंटर लगवाए हैं। ग्राहक सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक राखी पोस्ट कर सकते हैं। डाकघर से स्पीड पोस्ट तथा रजिस्ट्री से  अमेरिका, इटली, ब्राजील, भूटान, नेपाल, न्यूजीलैंड, यू.के. समेत 104 देशों के लिए सुविधा मुहैया कराएगी। अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

स्पीड पोस्ट के लिए 3 कैटेगिरी की आप्शन है

अगर आप ऑस्ट्रेलिया को राखी भेज रहे हैं तो 250 ग्राम के पैकेट की न्यूनतम फीस 800 रुपए होगी। कनाडा के लिए 250 ग्राम के पैकेट के लिए 1180 रुपए देने होंगे। इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट के लिए अधिकतम वजन 35 किलो हो सकता है। अलग-अलग राज्यों के लिए दरें अलग-अलग हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News