Diljit की फैन हुई ये विदेशी महिला Cricketer! वीडियो शेयर कर बोली. . .
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 06:03 PM (IST)
पंजाब डेस्क : हर एक पंजाबी के दिल पर राज करने वाले दिलजीत दोसांझ विदेश में भी धूम मचा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई वुमन क्रिकेटर अमांडा वेलिंग्टन दिलजीत दोसांझ की फैन हो गई हैं। अमांडा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए दिलजीत के “ओरा 2025 टूर” के कॉन्सर्ट में पहुंचीं।
कॉन्सर्ट के दौरान अमांडा ने “मैं पंजाब हां” लिखी काली टी-शर्ट पहनी हुई थी और वह मंच तक पहुंच गईं। इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और सेल्फी ली, टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया, और एक स्पेशल गिफ्ट भी भेंट किया। इसके बाद अमांडा ने इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर किए और लिखा कि उनका सपना सच हो गया, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें दिलजीत दोसांझ के साथ मंच पर जाने का मौका मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

