मॉरीशस टूर के दौरान Navjot Kaur Sidhu वीडियो Viral, देख आप भी रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 07:09 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर स्काई डाइविंग करती हुई नजर आई है। नवजोत कौर सिद्धू ने मॉरीशस में स्काई डाइविंग का रोमांचक अनुभव लिया है। उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस स्टंट का वीडियो पोस्ट किया। नवजोत कौर सिद्धू ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि, ''यह अनुभव “दुनिया के शिखर पर अद्भुत जोश और उत्साह से भरने वाला” रहा।

जारी हुई वीडियो में नवजोत कौर एक विमान से पैराशूट के साथ छलांग लगाती दिखाई देती हैं। डाइव के दौरान उन्होंने कहा कि जिंदगी असली मायने में खूबसूरत तब लगती है, जब इंसान अपने डर को पीछे छोड़ देता है। आपको बता दें कि, सिद्धू परिवार पिछले महीने 12 अक्टूबर को बेटी राबिया के 30वें जन्मदिन का जश्न मनाने मॉरीशस पहुंचा था। इसी ट्रिप के दौरान यह वीडियो शूट किया गया। सिद्धू ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी पहले शेयर की थीं।

इस अवसर पर परिवार ने मॉरीशस स्थित कॉन्स्टेंस प्रिंस मॉरिस रिसॉर्ट में ठहराव किया। बताया जाता है कि इस रिज़ॉर्ट के कमरों का किराया भारतीय मुद्रा में करीब 50,000 रुपये से शुरू होता है, जबकि टैक्स व अन्य शुल्क जोड़ने पर एक कमरा 68,000 रुपये से लगभग 1.20 लाख रुपये तक का पड़ सकता है। यह लग्जरी रिसॉर्ट अपने निजी बीच कनेक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। राबिया ने अपने कमरे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News