विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला श्री दरबार साहिब में हुए नतमस्तक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 08:49 PM (IST)

अमृतसर (सरबजीत): भारत सरकार के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला अपने आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में  नतमस्तक हुए।  जहां उन्होंने श्री दरबार साहिब में मत्था टेका, वहीं बानी का आनंद भी लिया और सरबत की भलाई के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर बोलते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि आज श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने पर मन को बहुत खुशी व शान्ति मिली है। यहां सभी धर्मों और हर वर्ग के लोगों का सम्मान किया जाता है।  लोग बिना किसी भेदभाव के एक ही पंक्ति में नतमस्तक होते हैं। यह एक अद्भुत दृश्य है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता है।

PunjabKesari

इस अवसर पर विदेश सचिव श्रृंगला को स्वर्ण मंदिर के सूचना अधिकारी हरिंदर सिंह और सरबजीत सिंह द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि हर्षवर्धन श्रृंगला आज भारत की अटारी-वाघा सीमा पर अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए 2500 मीट्रिक टन गेहूं को पहुंचाने पहुंचे थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Herea


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News