विदेश में किस्मत तलाशने गए 4 पंजाबी युवकों की मौ''त, गांवों में पसरा मातम
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 07:59 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में आए दिन युवा विदेशों का रुख कर रहे हैं। वहीं, रोज़ दिल दहला देने वाली खबरें भी सामने आ रही हैं। इसी बीच जिला तरनतारन के गांव बनवालिपुर निवासी किसान के इकलौते बेटे की इंग्लैंड में सड़क हादसे के दौरान मौत होने की दुखद खबर सामने आई है। यह युवक महज़ दो साल पहले ही रोज़ी-रोटी कमाने के लिए इंग्लैंड गया था। लोगों ने बताया कि करीब दो साल पहले परिवार ने अपने इकलौते 22 वर्षीय बेटे सुखमनप्रीत सिंह को इंग्लैंड भेजा था। बीती शाम जब सुखमनप्रीत सिंह अपने साथी के साथ ड्यूटी पर जा रहा था तो कार हादसे का शिकार हो गया, जिसके चलते इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
वहीं, झब्बाल के सरहदी गांव चीमा कलां का एक युवक, जो अपने परिवार और सुनहरे भविष्य के लिए कनाडा गया था, की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया गया कि मृतक युवक माता-पिता का इकलौता सहारा था, जो अपनी पत्नी के साथ दो साल पहले स्पाउस वीज़ा पर कनाडा गया था। युवक हरसिमरन सिंह की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया।
इसके साथ ही एक और खबर माछीवाड़ा साहिब से सामने आई है, जहां कुछ साल पहले कनाडा गए माछीवाड़ा के युवक रमंदीप सिंह गिल (40) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमंदीप सिंह गिल कनाडा के सरी शहर में रहते थे, जहां उनका अपना कारोबार था। बीते 12 सितंबर को उन्हें सीने में दर्द हुआ और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसके अलावा, भोगपुर के अधीन आते गांव चाहड़के निवासी दीप सिंह और अमरजीत कौर के बेटे गुरजीत सिंह भंगू (28), जो पुर्तगाल के लिस्बन शहर में रोज़ी-रोटी कमाने गया था, की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसर गया।