पूर्व अकाली विधायक ने जनता कर्फ्यू में खोला ठेका, पुलिस ने बंद करवाया

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 10:54 AM (IST)

अबोहर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर पूरा देश जनता कफ्र्यू का पालन कर रहा था। वहीं, शहर के शराब ठेकेदार मल्होत्रा ग्रुप ने नियमों को ताक पर रख रानी झांसी मार्कीट स्थित शराब का ठेका खोल दिया। एस.एस.पी. हरजीत सिंह ने  सूचना मिलने पर बंद करवाया और पुलिस तैनात करवा दी।

शिरोमणि अकाली दल बादल से संबंधित फरीदकोट के पूर्व विधायक दीप मलहोत्रा की कम्पनी का रानी झांसी मार्कीट में ठेका है जिसे कर्मचारियों ने नियमों की उल्लंघना करते हुए सुबह करीब 7.15 बजे खोल दिया। जिसे पुलिस ने बंद करवा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News