किस्मत पर आंसू बहा रहा 40 हजार पैंशन लेने वाला पूर्व फौजी, Video में सुने दर्दभरी दास्तां

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 11:58 AM (IST)

मोहाली: मोहाली के फेज-7 में रहने वाले एक बुजुर्ग बाबा 40 हजार रुपए पैंशन लेने के बावजूद भी अपने भाग्य को रो रहा है। बाबा की दर्दभरी कहानी रोंगटे खड़े कर देगी। 'पंजाब केसरी' के साथ बातचीत करते उक्त बाबा बी. के. शर्मा ने ख़ुद को पूर्व फौजी बताया है।

PunjabKesari

बी. के. शर्मा ने बताया कि वह बहुत साल पहले सेना में भर्ती हुआ था लेकिन उसके पिता ने मां का वास्ता दिया तो उसने पौने 3 साल नौकरी करके ही इस्तीफा दे दिया और घर लौट आया। इसके बाद किस्मत ने उसके साथ ऐसा खेल खेला कि उसके माता -पिता की मौत हो गई, जबकि पत्नी भी छोड़कर चली गई तो बहन -भाइयों ने भी मुंह मोड़ लिया।

PunjabKesari

बी. के. शर्मा ने बताया कि शराबी होने के कारण उसे कुछ याद नहीं रहता और उसे यह भी नहीं पता कि जब उसकी 40 हज़ार रुपए पैंशन आती है तो कौन से व्यक्ति उसे बैंक ले जाकर उसकी पैंशन निकलवा लेते हैं। पूर्व फ़ौजी इस समय मोहाली के फेज-7 में रह रहा है और लोगों से मांग -मांग कर खा रहा है।पूर्व फ़ौजी आटो का काम भी करता है लेकिन आटो वाले भी उससे पैसे निकलवा लेते हैं। शराब की लत के कारण उसका सारा पैसा उसके परिवार और अन्य लोगों की तरफ से छीना जा रहा है। पूर्व फ़ौजी का कहना है कि उसे उसके अपनों ने ही धोखा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News