क्या कांग्रेस का हाथ छोड़ने वाले हैं पूर्व CM चन्नी? राजनीति में मची हलचल

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 11:32 AM (IST)

जालंधर(सोनू): पंजाब के जालंधर में लोकसभा उपचुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता और दलित चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी के बीजेपी में शामिल होने की अफवाह और राजनीतिक कयासों ने हलचल बढ़ा दी है। कई राजनीतिक नेताओं ने भी इस पर अपने विचार प्रकट किए हैं। हालांकि क्या चरणजीत सिंह चन्नी की बीजेपी में शामिल होने को लेकर बातचीत चल रही है और क्या बीजेपी उन्हें जालंधर लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने की तैयारी तो नहीं कर रही.....? इन सभी सवालों पर खुद चरणजीत सिंह चन्नी चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं पंजाब बीजेपी नेताओं ने भी इस पूरे मामले पर गेंद चरणजीत सिंह चन्नी के पाले में डाल दी है। कुछ बीजेपी नेता कह रहे हैं कि ये मात्र अफवाह है तो कुछ चरणजीत सिंह चन्नी का बीजेपी में स्वागत कर रहे हैं लेकिन सीधे तौर पर कह रहे हैं कि इस सवाल का जवाब तो चरणजीत सिंह चन्नी ही देंगे कि क्या वो बीजेपी में आ रहे हैं या नहीं।

बीजेपी में जाने की खबरों को लेकर भले ही चरणजीत सिंह चन्नी चुप्पी साधे हैं लेकिन शिरोमणि अकाली दल के नेता कह रहे हैं कि केंद्र सरकार ई.डी. का डर दिखाकर चन्नी को बीजेपी में शामिल करवाने का प्रयास कर रही है। पंजाब कांग्रेस के तमाम बड़े चेहरे भी चन्नी के बीजेपी में शामिल होने के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन शुक्रवार को ऑल इंडिया कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर समेत पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और पंजाब स्टेट कांग्रेस प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली स्थित चरणजीत सिंह चन्नी के घर जाकर उनसे मुलाकात की है। माना जा रहा है कि चन्नी के बीजेपी में शामिल होने की जो खबरें आ रही है उसे देखते हुए पार्टी के तमाम सीनियर नेता यही प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें किसी भी हाल में बीजेपी में शामिल होने से रोका जाए क्योंकि वो पंजाब में मुख्यमंत्री रह चुके हैं और पार्टी के बड़े दलित चेहरे के तौर पर उन्हें प्रोजेक्ट किया जाता है। 

चरणजीत सिंह चन्नी की खामोशी के बीच उनके नजदीकी परगट सिंह ने इस पूरे मामले पर कहा कि ये मात्र अफवाह है और उन्होंने खुद इस बारे में चन्नी से बात की है और वो कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे। हालांकि उन्होंने ये कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार राजनेताओं पर दबाव बनाने के लिए ई.डी. का इस्तेमाल करती है वैसे ही पंजाब में विजिलेंस का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है। पंजाब कांग्रेस के कई बड़े चेहरे और पूर्व की पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके कई नेता बीजेपी में पहले से ही शामिल हो चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में चरणजीत सिंह चन्नी जैसे एक और बड़े चेहरे के बीजेपी में शामिल होने के राजनीतिक कयासों और खबरों ने पंजाब में कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा रखी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News